पथरी में परहेज-भूलकर भी ना खाएं ये आहार | Pathri me Parhej na khaye ye aahar

2017-10-14 729

पथरी की समस्या एक एैसी उभरती हुई समस्या बनती जा रही है जिससे अधिकतर युवा लोग परेशान हैं। इस समस्या की सबसे बड़ी वजह है हमारा गलत तरह का खान—पान करना और पानी कम मात्रा में पीना। पथरी का मतलब यहां केवल पत्थर से नहीं होता है। क्योंकि हमारे शरीर के अंदर कई तरह के खनिज होते हैं जब यह एक जगह पर जम जाते हैं तब यह पथरी का रूप ले लेते हैं। दोस्तों इसका इलाज केवल परहेज है। जी हां इस लेख को ध्यान से पढ़ें क्योंकि हम आपको पथरी में किन चीजों से परहेज करना उसके बारे में बता रहे हैं। (Kidney stone me parhej in hindi)
किडनी की पथरी होने पर भूलकर भी न खाएं ये 6 चीजें

पथरी के मरीजों को इस समस्या से होने वाले दर्द या पीड़ा के बारे में पता ही होगा। आप पूरी तरह से इस समस्या से बचना चाहते हैं तो कुछ चीजों को अपनी डायट से निकाल दें।

Free Traffic Exchange

Videos similaires